केजीएफ: चैप्‍टर 2' ने इतिहास रच द‍िया है।

वर्ल्‍डवाइड 1200 करोड़ क्‍लब में शाम‍िल होने वाली यह हिंदुस्‍तान की तीसरी फ‍िल्‍म बन गई है।

यह फिल्‍म ने रविवार को रिलीज के 32वें दिन वर्ल्‍डवाइड 9.52 करोड़ रुपये की कमाई है.

इसके साथ ही फिल्‍म की कुल कमाई 1200.76 करोड़ रुपये हो गई है।

इससे पहले यह कारनामा आमिर खान की 'दंगल' और एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' ने किया है।

वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में यह फिल्‍म RRR को पछाड़कर नंबर-3 के पायदान पर पहुंच चुकी है।

आपको बता दें की KGF 2 आपको 27 मई से OTT प्लेटफोर्म पर भी दिख सकती है.