यश (Yash) की 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है.

14 अप्रैल को रिलीज हुई इस मूवी की रफ्तार थमने का नाम ले रही है.

अब 'केजीएफ 2' के हिंदी वर्जन के कलेक्शन के नए आंकड़े सामने आए हैं.

डाटा के अनुसार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन ने अभी तक 427 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

साथ ही आमिर खान के फिल्म दंगल को भी मात दे दिया है.

रिलीज के 5वें सप्ताह दंगल की कमाई Rs. 6.12 cr थी और KGF-2 की कमाई Rs. 6.35 cr है.

हालाँकि KGF - 2 ने अब तक Box Office में 1191 करोड़ की कमाई कर ली है .

बता दें  KGF - 2  27 मई के दिन OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज हो सकती है .