KGF Chapter-2 ने लोगों के दिल को मौह लिया है इसका सभी किरदार पूरी दनियाँ में छा गया है.
साथ ही हिंदी भाषा में यह फिल्म 425 करोड़ रुपये की कमाई का जादुई आंकड़ा भी शनिवार को पार कर लिया
ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार KGF Chapter 2 ने दुनियाभर में 1180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और ये बहुत जल्द 1200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी
इसके साथ ही 'केजीएफ: चैप्टर 2' के निर्माता विजय किर्गंदुर ने तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है
उनका कहना ही की केजीएफ 3' की शूटिंग अक्तूबर के बाद शुरू होगी
और KGF-3 2024 में इसके रिलीज होने की संभावना है
बता दें कि विजय होम्बले फिल्म्स के संस्थापक हैं, जिन्होंने केजीएफ के दोनों भागों का निर्माण किया है।