भारत की टाॅप आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) आईपीओ लाने की तैयारी में है।  

इसकी जानकारी सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल ने दी है। 

बंसल का कहना है कि लेंसकार्ट प्रोफिटेबल कंपनी है। हाई क्वालिटी वाले, किफायती आईवियर (Eyewear) की भारी मांग है। 

बता दें कि लेंसकार्ट ऑनलाइन और रिटेल दुकानों के माध्यम से आईवियर बेचती है। पिछले दो वर्षों में आईवियर की मांग में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है 

लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 22 में 60 प्रतिशत की वृद्धि की और पीयूष बंसल को उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 23 में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल करने की राह पर है।  

सॉफ्टबैंक के पास करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि टीपीजी और आईएफसी भी शुरुआती निवेशक हैं 

पियूष बंसल ने कहा है की कंपनी अगले तीन साल के भीतर पब्लिक होने की योजना बना रही है। 

शेयर बाजार , आईपीओ और निवेश की जानकारी हमेशा पाने के लिए हमारे Free Telegram Channel Join करें