भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में हिस्सेदारी बढ़ाई है।  

एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि डॉ रेड्डीज लैब में अब कंपनी की हिस्सेदारी 60,64,345 से बढ़कर 93,96,91,801 इक्विटी शेयर या कंपनी की चुकता पूंजी के 3.644 फीसदी से बढ़कर 5.646% हो गई है। 

यह हिस्सेदारी लेने के लिए एलआईसी को कितनी रकम देनी पड़ी है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

पिछले कुछ महीनों के दौरान एलआईसी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी कैपरी ग्लोबल कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 

हीरो मोटोकॉर्प में एलआईसी की हिस्सेदारी 1,83,10,233 से बढ़कर 2,24,91,571 इक्विटी शेयर या कंपनी की चुकता पूंजी का 9.163% से बढ़कर 11.256% हो गई है। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में एलआईसी की हिस्सेदारी 11,73,80,500 से बढ़कर 11,76,90,500 इक्विटी शेयर हो गई है, जो कंपनी की चुकता पूंजी का 5.008% है। 

इसके अलावा, कैपरी ग्लोबल कैपिटल में एलआईसी की हिस्सेदारी 88,58,348 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 1,24,00,000 इक्विटी शेयर या 5.043% से बढ़कर 7.059% हो गई है। 

बता दें की LIC के शेयर में लगातार गिरावट हो रही है शुक्रवार के दिन 1.3% से गिरकर  660 पर ट्रेड कर रहा है.