भारतीय जीवन बीमा निगम  का आईपीओ (LIC IPO) 9 मई को बंद हुआ.

एलआईसी आईपीओ को सब्‍स‍क्राइब कर चुके निवेशकों को शेयर के अलॉटमेंट का इंतजार है।

सरकार जीवन बीमा निगम के 16 क‍रोड़ शेयर समान्‍य सब्‍सक्राइबरों को अलॉट करेगी।

एलआईसी के शेयरों का अलॉटमेंट आज होने वाला है,

LIC IPO Allotment चेक करने के लिय सबसे पहले आपको kprismop.kfintech.com/ipostatus पर जाना होगा।

इसके बाद आवेदन नंबर, DPID, साइलेंट ID या PAN भर करके अपना स्टेटस चेक आकर सकते हैं .

अगर शेयर अलॉट नहीं होता है तो पैसों का रिफंड 13 मई को शुरू होगा।

जबकि शेयर अलॉट हो जाने पर 16 मई को शेयर डिमैट अकाउंट में भेजा जा सकता है।

इसके अलावा स्‍टॉक एक्‍सचेंज में एलआईसी के शेयर 17 मई को लिस्‍ट होंगे।

यदि आप LIC आईपीओ ALLOTMENT कैसे चेक अक्रें पूरी DETAILS में जानना चाहते हैं तो VIEW MORE पर क्लिक करें