देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई से खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए खुला है. खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर बढ़िया रिस्पॉन्स दिख रहा है.
इस बीच ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम (LIC IPO GMP) कुछ कम हो गया है.
बाजार जानकारों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के निर्णय का भी एलआईसी आईपीओ पर नकारात्मक असर हुआ है.
ग्रे मार्केट में एलआईसी शेयर का प्रीमियम अपने ऑल टाइम हाई से लगभग आधा से भी कम रह चुका है.
07 मई को LIC IPO का GMP मात्र 40/45रु का रह गया है.
इस हिसाब से 1 Lot पर 600 से 675 रुपया का लिस्टिंग मिल सकता है.
लेकिन जानकारों के अनुसार यदि मार्केट सेंतिमेंट्स सही रहते हैं तो इसका GMP बढ़ सकता है.
यदि आपने अभी तक Apply नहीं किया है तो आप 09 मई तक Apply कर सकते हैं.