LIC IPO अलॉटमेंट के ठीक पहले आईपीओ के इन्वेस्टर्स के लिए एक बुरी खबर है.

ग्रे मार्केट में एलआईसी के प्रीमियम (LIC GMP) में भारी गिरावट आई है और यह पहली बार जीरो से भी नीचे चला गया है.

जीएमपी में आई भारी गिरावट से इस बात का डर बढ़ गया है कि एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं

और इसमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर पहले दिन ही नुकसान में जा सकते हैं.

और इसमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर पहले दिन ही नुकसान में जा सकते हैं.

अनॉफिशियल मार्केट में LIC के शेयर का भाव कंपनी के इश्यू प्राइस से 20 रुपये डिस्काउंट पर अवेलेबल है. यह रिटेल निवेशकों को मिले 45 रुपये के डिस्काउंट से महज 25 रुपये ज्यादा है.