निवेशक LIC IPO के लिस्टिंग को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

आपको बता दे की 17 मई यानि मंगलवार के दिन LIC का IPO शेयर मार्केट में List हो जायेगा 

यानि 17 मई से कोई भी व्यक्ति LIC के Share को खरीद या बेच सकते हैं.

LIC को लेकर निवेशक के मन में एक चिंता ये है की इसका Listing Price क्या रहेगा तो चलिए जानते हैं.

तो सबसे पहले हमलोग इसके GMP की बात करें तो 15 मई का GMP -13रु का है यानि ..

LIC का आईपीओ अपने Price 949 से 13 रुपया डिस्काउंट 936 रु पर लिस्ट हो सकता है.

लेकिन इसमें Retail निवेशक और Policy Holders को फिर भी Profit ही होगा. क्योंकि ..

LIC IPO में रिटेलर्स और पालिसी होल्डर्स को डिस्काउंट मिला था .

यदि LIC IPO डिस्काउंट में लिस्ट होता है तो ऐसे में आप एलआईसी के शेयर को लिस्ट होने के बाद सस्ते में खरीद सकते हैं.