क्या LIC IPO ISSUE प्राइस से कम भाव पर लिस्ट हो सकता है.

LIC IPO के GMP में लगातार गिरावट बनी हुई है ,LIC IPO Open हुए 5 दिन हो गया है 

 LIC IPO 8 मई तक 1.78 Times Subscribe हो चूका है.

लेकिन इसके  GMP में आज भी गिरावट दर्ज हुई है. आज का GMP 40 रु का है.

GEPL Capital MD Vivek Gupta का कहना है की यदि LIC आईपीओ Discount में भी लिस्ट होता है तो..

इसका Price और ज्यादा आकर्षक हो जायेगा , निवेशकों के लिए ये एक मौका होगा 

तो आपको क्या लगता है क्या सच में LIC IPO डिस्काउंट में लिस्ट होगा .

शेयर बाजार से रिलेटेड हर Update पाने लिए टेलीग्राम चैनल जरुर join करें.