लिस्टिंग के बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट आई है. 

आज शुक्रवार के कारोबार में NSE  पर इसके शेयर का भाव 1.40% बढ़कर 823रु पर बंद हुआ है

कंपनी इसी महीने अपना पहला तिमाही परिणाम (LIC Result)  जारी करने वाली है और इसमें इन्वेस्टर्स के लिए डिविडेंड (LIC Dividend) का भी ऐलान होने वाला है. 

एलआईसी ने बीएसई (BSE) को बताया है कि वह 30 मई को अपना पहला तिमाही परिणाम जारी करेगी.  

इसके अलावा इन्वेस्टर्स को अगर कोई डिविडेंड का भुगतान करना है, तो इसे भी 30 मई को मंजूरी दी जाएगी. 

सरकार आने वाले समय में एलआईसी का एफपीओ (LIC FPO) ला सकती है.

इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी के इन्वेस्टर्स को बंपर डिविडेंड मिल सकता है.

share market and Investment से संबंधित जानकारी हमेशा पाने के लिए हमारे Free Telegram Channel Join करें.