एलआईसी (Life Insurance Corporation) का शेयर (LIC Share) लगातार गिरता ही जा रहा है।  

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का यह शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 709.70 रुपये पर बंद हुआ। 

यह शेयर 17 मई को शेयर बाजारों में 872 रुपये पर लिस्ट हुआ था। 

लिस्ट होने के बाद से यह शेयर अभी तक अपने इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच पाया है। सरकार ने एलआईसी के शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 

एलआईसी के शेयर में आगे और गिरावट देखने को मिल सकती है। 

इसका कारण है कि 13 जून को एकंर निवेशकों (Anchor Investor) के लिए लॉक-इन पीरियड (lock-in period) खत्म होने की उम्मीद है। 

एंकर निवेशक अहम इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर होते हैं, जिन्हें किसी कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से पहले शेयर आवंटित किए जाते हैं। 

लॉक-इन अवधि समाप्त होने पर एंकर निवेशक बाजार में अपने मौजूदा शेयर बेच सकते हैं। 

शेयर प्राइस घटने के चलते ये एंकर निवेशक भी भारी नुकसान में हैं। 

अगर एंकर निवेशक अपने शेयरों को बेचते है, तो निश्चित रूप से एलआईसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिलेगी। 

आईपीओ से पहले एलआईसी ने 2 मई 2022 को 123 एंकर निवेशकों को 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5.93 करोड़ शेयर बेचकर 5,627.27 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

हालाँकि Experts LIC के शेयर पर होल्ड रेटिंग दे रहे हैं. 

लेकिन सच ये है की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शेयर अब तक निवेशकों का पैसा 25% कम कर दिया है.