LIC के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही दबाव देखने को  मिल रही है 

सोमवार को LIC के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 677.45 रुपये के स्तर पर आ गए हैं।  

एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये था।  

एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है। 

पहले ही LIC के शेयरों में इसके इश्यू प्राइस से 30% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। 

एंकर इनवेस्टर्स सोमवार, 13 जून 2022 से एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में बेच सकते हैं। 

एनालिस्ट्स का मानना है कि एलआईसी के शेयरों में और करेक्शन हो सकता है।  

मार्केट्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद पहले दिन बनाया गया लो-लेवल, बीमा कंपनी के शेयरों के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।