Fill in some text

LIC के शेयर इसके इश्यू प्राइस (949 रुपये) से अब तक लगभग 21 फीसदी नीचे आ चुका है. 

Fill in some text

17 मई 2022 को लिस्ट हुए LIC के शेयर को आज 21 दिन भी पूरे हो चुके हैं. 21 दिनों के दौरान 16 सत्रों की ट्रेडिंग हुई है 

Fill in some text

और यह 751 रुपये का लो बना चुका है. इस दौरान निवेशक 1 लाख 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा चुके हैं. 

Fill in some text

मंगलवार को LIC के शेयर ने NSE पर 3.13 फीसदी गिरकर 753 रुपये पर क्लोजिंग दी, जबकि 751.80 का लो बनाया.  

Fill in some text

इसी तरह BSE पर क्लोजिंग 752.90 रुपये पर हुई, जबकि लो (Low) 751 रुपये का रहा. 

Fill in some text

माना जा रहा है कि बाजार में मौजूद वोलैटिलिटी के चलते LIC का शेयर भी दबाव में है. ऊपर से बढ़ती महंगाई और RBI की तरफ से 8 जून को रेपो रेट में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए फिलहाल निवेशक शेयर बाजार में निवेश करने में सावधानी बरत रहे हैं. 

Fill in some text

चॉइन ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने एलआईसी के शेयरधारकों को स्टॉपलॉस बनाए रखने का सुझाव दिया है.  

Fill in some text

उन्होंने कहा है कि एलआईसी के शेयर चार्ट पैटर्न पर कमजोर दिख रहे हैं और एलआईसी शेयरधारकों को सुझाव है कि वे तेजी से बाहर निकलें.  

Fill in some text

इसी रिपोर्ट में SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष (रिसर्च) सौरभ जैन ने के हवाले से कहा गया है कि एलआईसी के शेयरों में कमजोरी आगे भी जारी रह सकती है 

Fill in some text

क्योंकि एंकर निवेशकों के लिए एक महीने का लॉक-इन जून के मध्य में समाप्त होने जा रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि स्थितिगत निवेशकों को इस शेयर से खुद को दूर रखना चाहिए, 

Fill in some text

शेयर बाजार और निवेश की जानकारी हमेशा पाने के लिय हमारे Free Telegram Channel को ज्वाइन करें