माना जा रहा है कि बाजार में मौजूद वोलैटिलिटी के चलते LIC का शेयर भी दबाव में है. ऊपर से बढ़ती महंगाई और RBI की तरफ से 8 जून को रेपो रेट में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए फिलहाल निवेशक शेयर बाजार में निवेश करने में सावधानी बरत रहे हैं.
क्योंकि एंकर निवेशकों के लिए एक महीने का लॉक-इन जून के मध्य में समाप्त होने जा रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि स्थितिगत निवेशकों को इस शेयर से खुद को दूर रखना चाहिए,