LIC के शायरों में आज भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है 

आज 10 जून को शेयर ने अपना All Time Low 708.05रु का बनाया है.

इस शेयर को लेकर एक और चिंता का विषय बना हुआ है.

दरअसल एंकर इन्वेस्टर्स के लिय IPO में 1 महीने का लॉक इन पीरियड होता है , जो अब खत्म होने जा रहा है.

एंकर निवेशक का लॉक पीरियड 13 जून को समाप्त हो सकती है, इसके बाद शेयर में बिकवाली हो सकती है.

जिसके बाद शेयर में और ज्यादा गिरावट की आशंका बताई जा रही है.

फ़िलहाल जो निवेशक LIC के शेयर को निचले स्तर पर खरीदना चाह रहे थे वो इनको एक मौका के रूप में ले रहे हैं.