ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्टार्टअप  Mamaearth आईपीओ ( IPO) लाने की तैयारी में है

माना जा रहा है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 300 मिलियन डॉलर जुटा सकती है. 

साथ ही आईपीओ प्राइसिंग के हिसाब से Mamaearth आईपीओ के जरिए 3 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन का अनुमान लेकर चल रही है. 

Mamaearth की स्थापना 2016 में हुई थी. कंपनी फेशवॉश, शैम्पू, हेयर ऑयल जैसे टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट बनाती है. 

Mamaearth के को-फाउंडर वरुण अलग ( Varun Alagh) और उनकी पत्नी Gazal Alagh हैं. 

Sequoia Capital समर्थित  Mamaearth का वैल्यूएशन जनवरी 2022 में 1.2 बिलियन डॉलर आंका गया था 

लेकिन उसके बाद कंपनी के वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल आया है.  

आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्यपलेटर सेबी के पास Mamaearth इस वर्ष के आखिर दिसंबर 2022 ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करेगी. 

बताया जा रहा है कि आईपीओ लाने के लिए कंपनी जेपी मार्गन चेज, जेएम फाइनैंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल के साथ बुकरनर मैनेजर अप्वाइंट करने के लिए बातचीत कर रही है. 

भारतीय वित्तीय सेवा फर्म एवेंडस का अनुमान है कि भारत का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर इंडस्ट्री 2025 तक 27.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। 

Beauty Product Future

Beauty Product Future

इसमें कहा गया है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन खरीदारों की संख्या भी उस अवधि के दौरान 25 मिलियन से बढ़कर 135 मिलियन हो जाने का अनुमान है। 

Beauty Product Future

Beauty Product Future