दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) इन दिनों भारी बिकवाली का सामना कर रहे हैं।  

पिछले कुछ दिनों से US मार्केट ब्लडबाथ से होकर गुजर रहा है। 

इस दौरान एक शेयर ऐसा भी है जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर चौंका दिया है। यह शेयर है- अमेरिकी कॉस्मेटिक कंपनी रेवलॉन इंक 

बता दें कि शेयरों में तेजी के पीछे भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं। 

खबर है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) अमेरिकी कंपनी रेवलॉन इंक (Revlon inc) का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। 

कॉस्मेटिक्स बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी रेवलॉन दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। 

रेवलॉन ने बैंकरप्सी (bankruptcy) के लिए आवेदन कर दिया है। 

इसके बाद खबर है कि रेवलॉन को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिलचस्पी दिखाई है। 

तब से कंपनी के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं।  

The New York Stock Exchange के मुताबिक, एक ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 91.28% का भागा है। 

16 जून को यह शेयर 1.95 usd (यानी 152.11 रुपये) पर बंद हुआ था। अगले दिन 17 जून को यह शेयर 3.73 usd (291.19 रुपये) पर बंद हुआ है। 

यानी कि एक दिन में यह शेयर 1.78 डॉलर (138.85 रुपये) तक बढ़ गया। 

Revlon एक इंटरनेशनल ब्रांड है। इसकी कंपनी का मालिकाना हक अरबपति उद्योगपति Ron Perelman के पास है। 

कोविड 19 की वजह से कंपनी की सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा। लोग घर से निकलना बंद कर दिए जिसकी वजह से लिपस्टिक जैसे सामानों की खपत कम हो गई। 

जिसके बाद से ही कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुँच गयी है.

कोविड 19 की वजह से कंपनी की सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा। लोग घर से निकलना बंद कर दिए जिसकी वजह से लिपस्टिक जैसे सामानों की खपत कम हो गई।