दिग्गज उद्योगपति और अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) विदेश में सबसे बड़ी डील के करीब पहुंच गए हैं। 

यह डील मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और यूएस बायआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट (Apollo Global Management) का कंसोर्टियम कर रहा है 

यह कंसोर्टियम वालग्रीन्स बूट्स अलायंस (Walgreens Boots Alliance) की अंतरराष्ट्रीय केमिस्ट और ड्रगस्टोर इकाइयों के अधिग्रहण के करीब पहुंच गया है। 

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया कि कंसोर्टियम ने इस डील के लिए बाइंडिंग ऑफर तैयार किया है। 

सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि इस ऑफर में कारोबार की कीमत 5 अरब पाउंड (6.3 अरब डॉलर) रखी गई है। 

बता दें कि यह कंसोर्टियम फंडिंग के लिए वैश्विक स्तर के दिग्गजों के साथ बातचीत कर रहा था। 

अगर यह सौदा पूरा हो जाता है, तो यह रिलायंस का विदेश में सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। 

रिलायंस-अपोलो कंसोर्टियम की संभावना तब और बढ़ गई, जब अरबपति इस्सा ब्रदर्स मोहसिन और जुबेर इस्सा इस अधिग्रहण से दूर जाने की योजना बना रहे थे। 

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस लगातार अधिग्रहण कर रही है। 

कंपनी अपने पारंपरिक तेल-रसायन व्यवसाय में विविधता लाने के लिए कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है। 

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा है कि वॉलग्रीन्स, बूट्स के लिए करीब 7 बिलियन पाउंड की वैल्यूएशन की मांग कर रहा है।

यह व्यवसाय पूरे यूके में 2,200 से अधिक स्टोर्स का नेटवर्क चलाता है। साथ ही यह No7 ब्यूटी कंपनी जैसे निजी-लेबल ब्रांड भी चलता है। 

अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस, ब्रिटिश हाई स्ट्रीट से आगे बढ़कर उभरते बाजारों में अपना विस्तार करना चाह रही है।