शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ पेनी स्टॉक्स का प्रदर्शन बहुत ही बढ़िया है। 

जोखिम भरे इन छोटे शेयरों ने बड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 5 रुपये से कम दो शेयरों ने इतनी तगड़ी छलांग लगाया कि सीधे 9 रुपये के पार पहुंच गए।  

अगर एक साल के इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो राज रेयॉन ने 3580 फीसद की छलांग लगाई है । 

19 July 2019 के दिन इसका शेयर प्राइस मात्र 0.05रु का था और आज इसका शेयर परिसं 9.50रु का है.

यानि की 3 साल से भी कम समय में इसने 18300 फीसद की उड़ान भरी है। 

और इसने निवेशकों के 1 लाख रुपया को करीब 2 करोड़ बना दिया है।  

और इस Multibegger Penny Stock का नाम है राज रेयॉन