पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार उतार चढ़ाव मिल रहे हैं इसी बिच 2 ऐसा penny शेयर है जिसका Return काफी शानदार रहा है.
पिछले एक महीने में 5 रुपये से कम दो शेयरों ने इतनी तगड़ी छलांग लगाया कि सीधे 9 रुपये के पार पहुंच गए।
हम बात कर रहे हैं जेनिथ बिरला और राज रेयॉन के शेयरों की जो निवेशकों को मालामाल किया है.
इन दो स्टॉक्स ने एक महीने में क्रमश: 163.77 फीसद और 116.47 फीसद का बंपर रिटर्न दिया है।
जेनिथ बिड़ला
ने पिछले 3 महीने में 727.27 फीसद और एक साल में 770 पर्सेंट। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.10 रुपये और लो 80 पैसे है।
राज रेयॉन
एक महीने में यह 116.47 फीसद उछला है। अगर एक साल के इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो राज रेयॉन ने 3580 फीसद की छलांग लगाई है
राज रेयॉन 2 साल में इसने 18300 फीसद की उड़ान भरी है। यानि 1 लाख 1.85 Cr बन गया.
शेयर बाजार और निवेश की जानकरी हमेशा पाने के लिय हमारे फ्री Telegram Channel Join करें.
Join Now
Join Now