इस साल भले ही आईपीओ तगड़ा रिटर्न नहीं दे पा रहे हों लेकिन 2021 में कई कंपनियों ने लिस्टेड होने के बाद निवेशकों को मालामाल किया।

इस IPO ने साल 2021 में आईपीओ लॉन्च होने के बाद 6900% रिटर्न दे दिया है। 

स आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था , और आज ₹7200 प्रति शेयर के स्तर पर है। 

कहने का मतलब है कि स्टॉक अपनी लिस्टिंग के करीब एक साल में 102 रुपये के इश्यू प्राइस से बढ़कर 7200 रुपये पर आ गया है, 

जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 6900 फीसदी रिटर्न मिला है। 

इस Multibegger IPO का नाम है EKI energy services IPO.

EKI energy services का शेयर रॉकेट की तरह बढ़ा है। 

LIC  के शेयर में 13 जून के बाद आ सकती है बड़ी गिरावट! यह है वजह

जनवरी 2022 में 12,599.95 रुपये के ऑल टाइम हाई तक पहुंचने के बाद स्टॉक में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। 

पिछले एक महीने में, इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि 2022 में यह 30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है।  

अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो रकम आज ₹1.32 लाख होती। 

इसी तरह, यदि कोई निवेशक कंपनी के सूचीबद्ध होने के बाद भी ₹1 लाख मूल्य के ईकेआई एनर्जी शेयरों में निवेश करता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹70 लाख रुपये होते।