आज हमलोग एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें पिछले कुछ ही सालो में लोगों को निवेश पर बम्फर Return बना कर दिया है. 

कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार पहुंच गए हैं. 

इस Multibegger Stocks का नाम है Astral लिमिटेड 

एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 13 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1.98 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 3 जून 2022 को एनएसई में 1746 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 70,000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है.  

अगर कोई व्यक्ति 13 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.81 करोड़ रुपये होता है. 

एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में 350 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 25 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

इस कंपनी का मार्किट कैप 35 हजार करोड़ से ऊपर है और साथ में इसका PE ration 72 पर है. 

इस शेयर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Read More पर क्लिक करें 

शेयर बाजार और निवेश की जानकरी हमेशा पाने के लिए फ्री Telegram Channel Join करें