Paradeep Phosphates Ltd का आईपीओ 17 मई से ओपन हो चूका है.
यदि आप इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले हैं तो आपके लिय कुछ चीजें जाननी बहुत जरुरी है.
1981 में स्थापित पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड मुख्य रूप से डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपीके फर्टिलाइजर..
जैसे विभिन्न प्रकार के जटिल उर्वरकों के निर्माण, व्यापार, वितरण और बिक्री में लगा हुआ है।
कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीने की अवधि में ₹362.7 करोड़ का लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2021 के लिए लाभ ₹223 करोड़ था।
वर्तमान में, पारादीप फॉस्फेट्स में ZMPPL की 80.45 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सरकार की 19.55% हिस्सेदारी है।
बता दें कि इश्यू से मिलने वाली राशि को यूज कंपनी गोवा में एक प्लांट पर खर्च करेगी और साथ ही कर्ज का भुगतान करेगी।
बता दें कि इश्यू से मिलने वाली राशि को यूज कंपनी गोवा में एक प्लांट पर खर्च करेगी और साथ ही कर्ज का भुगतान करेगी।
इस आईपीओ में आप 17 मई से 19 मई तक बोली लगा सकते हैं.
इस आईपीओ का Price ₹39 से ₹42 per share रखा गया है.
इस आईपीओ का Allotment date 24 मई का और लिस्टिंग Date 27 मई का रखा गया है.
इस Ipo का GMP अभी NIL है यानि Profit / Loss का अंदाजा लगाना मुश्किल है.