Paradeep Phosphates का IPO आज बाजार में लिस्‍ट हो गया.

BSE पर यह स्‍टॉक 43.55 रुपये पर लिस्‍ट हुआ.  जोकि इश्‍यू प्राइस से 3.69 फीसदी प्र‍ीमियम है.

वहीं, NSE पर शेयर 44 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है, जोकि अपर प्राइस बैंड से 2 रुपये या 4.76 फीसदी ज्‍यादा है.

Paradeep Phosphate देश की नॉन-यूरिया फर्टिलाइजर बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू के जरिए जुटाई की रकम का इस्‍तेमाल कंपनी गोवा में फर्टिलाइजर मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट खरीदने, कर्ज चुकाने और अन्‍य कारोबारी कामकाज के लिए करेगी.

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया है कि निवेशकों को इस शेयर पर लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है.

स्‍वास्तिका इन्‍वेस्‍टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि पारादीप फॉस्‍फेट्स की लिस्टिंग के बाद इस स्‍टॉक में निवेशक लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से बने रह सकते हैं. 

वहीं, जिन्‍होंने लिस्टिंग गेन के लिए अप्‍लाई किया था, वे 40 रुपये का स्‍टॉप लॉस मेन्‍टेन कर सकते हैं.

शेयर बाजार और ipo से संबंधित जानकरी के लिय हमारे Free telegram को ज्वाइन करें