किसानों की आर्थिक दशा को सुधारने के लिए भारत सरकार के साथ कई राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर विभिन्न योजनाओं को चला रही हैं। 

इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों के जीवन स्तर को ऊपर करना है। 

इसी कड़ी में कुछ सालों पहले भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। 

आज देश भर में करोड़ों किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा रहे हैं। 

योजना के तहत हर साल किसानों को 3 किस्त के रूप में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। 

वहीं अगर आप तेलंगाना राज्य के किसान हैं, तो आप किसान सम्मान निधि योजना के अलावा रायथु बंधु योजना का लाभ भी उठा सकते हैं। 

इस योजना की शुरुआत साल 2018 में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए की गई थी। 

तेलंगाना के किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए रायथु बंधु योजना की शुरुआत की गई थी।  

रायथु बंधु योजना के तहत तेलंगाना राज्य में रह रहे किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। 

ऐसे में तेलंगाना का किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये + रायथु बंधु योजना के 10 हजार रुपये का लाभ लेकर हर साल 16 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पा सकता है। 

इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं, जो तेलंगाना राज्य का निवासी हैं। इसके अलावा योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिल रहा है, जिनके खुद के नाम पर जमीन है।