शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला को अपने ही फेवरेट शेयर से बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

इस शेयर ने एक झटके में राकेश झुनझुनवाला के करोड़ों रुपये 'स्वाहा' कर दिए।

एक समय था जब राकेश झुनझुनवाला को इसी शेयर से खास पहचान मिली थी। 

इस शेयर का नाम है- टाइटन (Titan)। टाइटन कंपनी का शेयरों (titan share) में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। 

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह अहम शेयर आज बीएसई पर 6 फीसदी गिरकर 1,936.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। 

इस गिरावट के बाद एक ही दिन में बिगबुल को लगभग ₹560 करोड़ का नुकसान हो गया। 

पिछले तीन महीने में बिग बुल को टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि इस अवधि के दौरान स्टॉक 29 प्रतिशत गिर गया। 

टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला की होल्डिंग का प्राइस 17 मार्च, 2022 से 3,489 करोड़ रुपये गिर गया। 

पिछले तीन महीने में बिग बुल को टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि इस अवधि के दौरान स्टॉक 29 प्रतिशत गिर गया।