शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर शख्स की नजर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर होती है। 

आज यानी 14 अगस्त को झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वह लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। 

फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनकी दौलत पिछले दो सालों में तीन गुना बढ़ी है. 

2020 में उनकी दौलत 1.9 बिलियन डॉलर थी. फिर कोरोना आया और शेयर बाजार क्रैश कर गया.  

बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ. देखते-देखते उनकी दौलत 2021 में बढ़कर 4.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. 

2022 में उनकी दौलत और बढ़कर 5.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. 

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, साल 2021 में वे भारत के 36वें सबसे रईस थे. 

झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. 

कहा जाता है कि वे अलादीन के चिराग की तरह है. जिसे भी छू लेते हैं वह मालामाल हो जाता है. 

उन्होंने 100 डॉलर से साल 1985 में शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी. 

उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज महज 150 अंकों पर था. आज यह 60 हजार के करीब है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की तो उस समय स्थापना भी नहीं हुई थी. 

उनकी सबसे ज्यादा वैल्युएबल लिस्टेड होल्डिंग टाटा ग्रुप के टाइटन के साथ है. उन्होंने स्टार हेल्थ, अलायर इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स में बहुत शुरू में निवेश किया 

राकेश झुनझुनवाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. 

उनकी स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का नाम Rare Enterprises है. यह राकेश के RA और उनकी पत्नी रेखा के RE से मिलकर बना एक शब्द है. 

हाल ही में उन्होंने आकाश एयरलाइन में निवेश किया जिसे 7 अगस्त को लॉन्च किया गया है.