शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर शख्स की नजर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर होती है।
आज यानी 14 अगस्त को झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वह लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनकी दौलत पिछले दो सालों में तीन गुना बढ़ी है.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
2020 में उनकी दौलत 1.9 बिलियन डॉलर थी. फिर कोरोना आया और शेयर बाजार क्रैश कर गया.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ. देखते-देखते उनकी दौलत 2021 में बढ़कर 4.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
2022 में उनकी दौलत और बढ़कर 5.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, साल 2021 में वे भारत के 36वें सबसे रईस थे.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
कहा जाता है कि वे अलादीन के चिराग की तरह है. जिसे भी छू लेते हैं वह मालामाल हो जाता है.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
उन्होंने 100 डॉलर से साल 1985 में शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज महज 150 अंकों पर था. आज यह 60 हजार के करीब है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की तो उस समय स्थापना भी नहीं हुई थी.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
उनकी सबसे ज्यादा वैल्युएबल लिस्टेड होल्डिंग टाटा ग्रुप के टाइटन के साथ है. उन्होंने स्टार हेल्थ, अलायर इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स में बहुत शुरू में निवेश किया
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
राकेश झुनझुनवाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी. उनके तीन बच्चे हैं.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
उनकी स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का नाम Rare Enterprises है. यह राकेश के RA और उनकी पत्नी रेखा के RE से मिलकर बना एक शब्द है.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी
हाल ही में उन्होंने आकाश एयरलाइन में निवेश किया जिसे 7 अगस्त को लॉन्च किया गया है.
अगली स्टोरी
अगली स्टोरी