अभी शेयरबाजार में गिरावट हो रही है ऐसे में यदि आप इसका लाभ..

उठाना चाहते हैं तो अच्छे स्टॉक में निचले स्तर से खरीदारी कर सकते है.

ऐसे ही एक स्टॉक में  ब्रोकरेज के तरफ से Target काफी ऊपर दिया गया है 

बता दें की यह शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के Protfolio में भी शामिल है 

और ये शेयर है Federal Bank का जो अभी 83.55रु पर ट्रेड कर रहा है.

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “यह बैंकिंग स्टॉक चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिख रहा है।

एक बार यह ₹90 से ऊपर का ब्रेकआउट देता है तो इसमें अत्यधिक तेजी देखी जा सकती है और शेयर अल्पावधि में ₹98 से ₹100 तक जा सकता है.