शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है.

वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही में पहले झुनझुनवाला दंपत्ति ने अपनी हिस्सेदारी 35 लाख शेयर बेच दिए थे। 

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून 2022 में एक बार झुनझुनवाला दंपत्ति ने 75 कंपनी के शेयर बेच दिए हैं।  

1 जून से 10 जून के बीच कंपनी के 60 लाख शेयर और 13 से 14 जून के बीच कंपनी के 15 लाख शेयर बेच दिए गए थे।  

राकेश झुनझुनवाला ने फिर 13 जून 2022 को दी जानकारी में एक्सचेंज को बताया, '13 जून 2022 और 14 जून 2022 को फिर से एक बार 15,00,000 शेयर बेच दिए हैं।' 

मार्च 2022 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार जनवरी से मार्च 2022 के दौरान राकेश झुनझुनवाला के पास डेल्टा काॅर्प के 1.15 करोड़ शेयर या 4.30% स्टाॅक थे। 

जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 85 लाख या 3.18% हिस्सेदारी थी।