शेयर बाजार में बिकवाली के दौरान फेडरल बैंक के शेयर (Federal bank stock) की कीमत ने 86 से नीचे के चार्ट पैटर्न पर ब्रेकडाउन दिया है

हालांकि, राकेश झुनझुनवाला समर्थित बैंकिंग स्टॉक (Banking stock) जल्द ही ठीक हो गया और 90 के स्तर से ऊपर रहने में कामयाब रहा। 

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, फेडरल बैंक के शेयर की कीमत हाल की गिरावट से 50 फीसदी रिट्रेसमेंट स्तर पर है

यदि स्टॉक सोमवार के सत्र में या निकट अवधि में ₹90 से ऊपर बना रहता है, तो यह ₹99 के स्तर तक जा सकता है। 

आनंद राठी ने कहा, "फेडरल बैंक के स्टॉक ने मई 2022 के महीने में 86 अंक से नीचे का ब्रेकडाउन किया। इसके बाद हमने काउंटर में ₹ 93 की ओर तेज रिकवरी देखी। 

यह ₹95 से ₹99 के स्तर तक जा सकता है। इसे ₹86 ₹83 के स्तर पर स्टॉप लॉस में खरीदा जा सकता है। 

यह ₹95 से ₹99 के स्तर तक जा सकता है। इसे ₹86 ₹83 के स्तर पर स्टॉप लॉस में खरीदा जा सकता है।