बोरिस जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद के एक प्रबल दावेदार पर देखा जा रहा है। 

ऋषि इस वक्त ब्रिटेन की राजनीति में सबसे लोकप्रिय और काबिल राजनेता के तौर पर देखे जा रहे हैं। 

ऋषि के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की संभावना से भारत में भी एक प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है 

– ऋषि सुनक का जन्म 12 मई, 1980 को इंग्लैंड में हुआ था।  – इनका परिवार एक पंजाबी हिंदू परिवार है। – ऋषि के पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा है।

– ऋषि की प्रारंभिक शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से हुई है। ये एक बॉयज बोर्डिंग स्कूल है।

– इसके आलावा साल 2006 में ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है। इन दोनो की दो बेटियां हैं 

अक्षता भारत के अमीरों में से एक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। गौरतलब है कि ऋषि और अक्षता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मिले थे। 

ऋषि के राजनीति से जुड़े सफर की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी। इन्होंने इसी साल ब्रिटेन की संसद में पहली बार कदम रखा था। 

आगे चल कर साल 2015 में ऋषि ने रिचमंड से आम चुनाव को लड़ा और बहुमत से जीत दर्ज की। 

फिर सांसद के रूप में इन्होंने वर्ष 2015-2017 के बीच ने कई चयन समितियों के सदस्य के तौर पर काम किया। 

साल 2017 के चुनावों में ऋषि को फिर से एक बड़ा बहुमत मिला और उन्हें रिचमंड से सांसद के रूप में चुन लिया गया। 

इसके बाद उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया। 

साल 2019 में ऋषि ने आम चुनावों में एक बार फिर एक बड़ी जीत दर्ज की और सांसद के रूप में चुने गए। 

ऋषि सुनक अपने करियर के शीर्ष पर तब पहुंचे जब 2020 में उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर चुना गया था। 

– इन्होंने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को सामने रखा था। – महामारी के वक्त देश की मदद के लिए इन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की थी।

– 2021 में ऋषि ने अपना तीसरा बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य अनुसंधान पर फोकस किया। 

ऋषि सुनक इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। इन्होंने राजनीति और बिजनेस से काफी धन कमाया है। बात इनकी मौजूदा नेटवर्थ की करें तो ये 3.1 बिलियन पौंड के करीब की है।