IPO इतिहास के सभी पुराने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं

आपको बता दें हाल ही में आई भारत के सबसे बड़े एलआईसी के आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये था।

अब दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको अपनी सब्सिडियरी कंपनी '

अरामको ट्रेडिंग कंपनी' (Aramco Trading Company) की आईपीओ लाने जा रही है

इस आईपीओ का साइज 30 अरब डॉलर (भारतीय मुद्रा में 2.32 लाख करोड़ रुपये) होगा।

हाल ही में सऊदी अरामको ने Apple को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी है.

पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत में जबरदस्त उछाल से अरामको का मुनाफा बंपर बढ़ा है।

साल 2020 में अरामको को 49 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ था

2021 में बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गया।

ऐसे में यदि ये IPO आता है तो या दुनियां का सबसे बड़ा IPO होगा .