शेयर बाजार में पैसे कमाने के 7 गोल्‍डेन टिप्‍स

फंडामेंटल देखें :-

निवेश करने से पहले फंडामेटल जरुर चेक करें.इससे आप लंबे समय में अच्छा पैसा बना सकते हैं.

निवेश में जल्‍दबाजी न करें :-

बहुत से लोग निवेश करने से फले जल्दबाजी दिखाते हैं जबकि ये सही तरीका नहीं है 

बहुत ज्यादा उम्मीद न करें:-

बाजार में निवेश करने पर कुछ लोग बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं आप इसे Ignore करें.

सरप्‍लस फंड ही बाजार में लगाएं

सरप्‍लस फंड से मतलब कि जो आपके पास आपके खर्चों और अन्‍य जरूरतों को पूरा करने के बाद बचता है.

भावनाओं पर काबू रखें 

अगर आपका शेयर खरीदने-बेचने को लेकर इमोशंस पर कंट्रोल नहीं है तो आप भारी नुकसान करा सकते हैं

निवेश में अनुशासन जरूरी

अगर लॉन्‍ग टर्म में कमाई करना चाहते हैं, तो निवेश का सिस्‍टमेटिक अप्रोच होना जरूरी है.