यदि आप अभी के गिरते बाजार में किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

More Stories 

More Stories 

एक्सपर्ट्स की तरफ से टाटा ग्रुप के इस शेयर पर दाव लगाने की राय दिया गया है.

More Stories 

More Stories 

टाटा ग्रुप के इस Multibegger शेयर का नाम है Tata Motors. 

More Stories 

More Stories 

एक्सपर्ट टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

More Stories 

More Stories 

एक्सपर्ट टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

More Stories 

More Stories 

अभी इस शेयर की कीमत 390.55 रुपये है। यानी अभी दांव लगाने से 74.11% का मुनाफा हो सकता है।  

ड्रोन और AGRICULTURE में अडानी की ENTRY , स्टार्टअप कंपनी के साथ हुई बड़ी डील

Arrow

और एक साल के भीतर टाटा मोटर्स लिमिटेड की कीमत अपने तय टारगेट  तक पहुंच सकती है। 

More Stories 

More Stories 

वहीं, जेपी मॉर्गन भी इस शेयर पर बुलिश हैं। उनका कहना है  कि टाटा मोटर्स की डिलीवरेजिंग की अच्छी योजना बना रही है, जबकि कंपनी वित्त वर्ष 24 तक शून्य शुद्ध डेबिट हासिल कर लेगी। 

पिछले एक महीने में काउंटर में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। जेपी मॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है। 

टाटा मोटर्स निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा और सबसे अधिक निवेश वाले शेयरों में से एक है, 

कंपनी के नवीनतम बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उनके पास 39,250,000 इक्विटी शेयर हैं, 

जो ऑटो प्रमुख में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आता है। 

टाटा मोटर्स लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 46.4 फीसदी हिस्सेदारी थी, 

जबकि एफआईआई की 14.45 फीसदी, डीआईआई की 14.39 फीसदी हिस्सेदारी थी। 

More Stories 

More Stories 

शेयर बाजार और निवेश की जानकारी हमेशा पाने के लिए हमारे Free Telegram Channel Join करें  

Arrow