शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स ने टाटा ग्रुप के इस शेयर पर भरोशा जताया है 

जबकि साल 2022 के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान इस शेयर का भाव 11% नीचे लुढ़क गया है। 

जबकिपिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयरों ने 6.39% की छलांग लगाई है। 

इस Multibegger शेयर का नाम है - Tata Motors  

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए अच्छा नहीं रहा है। 

इसके बावूजद भी एक्सपर्ट को भरोसा है कि इस स्टाॅक पर दांव लगाने वाले निवेशक आने वाले समय में मालामाल हो जाएंगे। 

बता दें, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट लाॅस बढ़कर 4,951 करोड़ रुपये हो गया है। 

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार आने वाले समय में इस शेयर की कीमत 540 रुपये के लेवल तक हो सकती है। 

कंपनी को भरोसा है कि दूसरी तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहेगा। 

वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म EmKay ने भी टाटा के इस स्टाॅक को बाय रेटिंग दी है। Emkay ने 530 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।  

यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

ZOMATO SHARE CRASH:- ‘स्टाॅक गुरु’ की भविष्यवाणी हुई सच, नए अनुमान ने बढ़ाई टेंशन

यह भी पढ़ें :-