Ratan Tata :- tata Group की पॉवर सेक्टर की कंपनी आपको मालामाल करेगी
टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 632.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर शेयरधारकों को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.75 रुपये या 175 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
यह सिफारिश सात जुलाई, 2022 को होने वाली आगामी 103वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
कंपनी का शेयर प्राइस NSE पर 246.95 रु का है और इसका PE 20.06 पर ट्रेड कर रहा है जबकि Industry PE 16.03 है.
शेयर बाजार और निवेश के बारें में Update पाने के लिए हमारे Free Telegram Channel को ज्वाइन करें.