टाटा ग्रुप के इस शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है 

एक्स-स्टॉक स्प्लिट होने के बाद से यह शेयर लगभग 10% तक चढ़ गया है। आज शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5% तक भाग गया। 

इस Multibegger शेयर का नाम है :- Tata Steel 

बता दें कि टाटा स्टील के शेयर 1:10 के रेशियो में एक्स-स्टॉक स्प्लिट होने के एक दिन बाद आज सेंसेक्स के टाॅप शेयरों में रहे। 

कंपनी के शेयरों के स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है। स्टॉक स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये हो गई। 

टाटा स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में 108.30 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर अपने 52-वीक लो से 31% ऊपर है 

स्टॉक में एक साल में 28 फीसदी और 2022 में 5.44 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

स्टील कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की इसी तिमाही में 9,768 करोड़ रुपये के मुकाबले Q1 में 7,714 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। 

वित्त वर्ष 2012 की इसी तिमाही की तुलना में फर्म के भारतीय कारोबार का शुद्ध लाभ 36.5 प्रतिशत गिर गया। 

वित्त वर्ष 2012 की इसी तिमाही की तुलना में फर्म के भारतीय कारोबार का शुद्ध लाभ 36.5 प्रतिशत गिर गया। 

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow