टाटा ग्रुप (Tata group) का एक शेयर लगातार अपने निवेशकों को मायूस कर रहा है। 

कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई से लगभग 62% तक टूट चुका है। 

टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। 

लेकिन अभी ये शेयर 113.95 रुपये पर है। शुक्रवार को इसमें 1.04% की गिरावट थी। 

इस शेयर का नाम टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लि.यानी (TTML)। 

बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार नुकसान में हैं।  

कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 4.68 पर्सेंट तक टूट गया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 10.45% गिरा है। 

इस साल YTD में यह शेयर 44.94% टूटा है। 

हालांकि, सालभर में यह शेयर 159.86% चढ़ा है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow

टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। 

कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। 

इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है। 

आखिर क्यों कुंवारे हैं रतन टाटा, रिलेशनशिप को लेकर जानें उन्होंने क्या कहा था

Arrow