यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है।

टॉप चार स्थानों पर महिला अभ्यर्थी अव्वल रही हैं। श्रृति शर्मा ने प्रथम, अंकिता अग्रवाल ने द्वितीय, गामिनी सिंगला ने तृतीय और ऐश्वर्या वर्मा ने चौथा स्थान पाया है।

Shruti Sharma, AIR-1 UPSC 2021

यूपीएससी 2021 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाली टॉपर श्रुति शर्मा मूलरूप से यूपी के बिजनौर निवासी है।

Shruti Sharma, AIR-1 UPSC 2021

श्रुति शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक व जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पीजी किया।

 UPSC 2021 Topper List  देखने के लिए Read More पर क्लिक करें 

Shruti Sharma, AIR-1 UPSC 2021

श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंश्यिल कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग ली थी।

Shruti Sharma, AIR-1 UPSC 2021

श्रुति शर्मा ने कहा कि मैंने इस बार दूसरी कोशिश कि क्योंकि पहली कोशिश में फॉर्म गलत भर जाने के कारण मुझे हिंदी में पेपर देना पड़ा, जिसमें एक नंबर से मैं पीछे रह गई थी.  

Shruti Sharma, AIR-1 UPSC 2021

इस बार अंग्रेजी में पेपर लिखा और क्लियर हो गया.