टॉप चार स्थानों पर महिला अभ्यर्थी अव्वल रही हैं। श्रृति शर्मा ने प्रथम, अंकिता अग्रवाल ने द्वितीय, गामिनी सिंगला ने तृतीय और ऐश्वर्या वर्मा ने चौथा स्थान पाया है।
श्रुति शर्मा ने कहा कि मैंने इस बार दूसरी कोशिश कि क्योंकि पहली कोशिश में फॉर्म गलत भर जाने के कारण मुझे हिंदी में पेपर देना पड़ा, जिसमें एक नंबर से मैं पीछे रह गई थी.