जोमैटो (Zomato Share Price) के शेयरों में लगातार गिरावट के बाद आज गुरुवार को तेजी देखने को मिली थी। 

गुरुवार को दोपहर एक बजे कंपनी के शेयर NSE में 45.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 

जोमैटो के इस प्रदर्शन को लेकर स्टाॅक गुरु अस्वथ दामोदरन (Aswath Damodaran) की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। 

अब एक बार फिर उन्होंने जोमैटो के शेयरों को लेकर नई भविष्यवाणी की है।  

अस्वथ दामोदरन ने जुलाई 2021 में जोमैटो के शेयरों को लेकर कहा था कि यह स्टाॅक 41 रुपये के लेवल तक जाएगा। 

आज के समय यह 45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 

स्टाॅक मार्केट गुरु दामोदरन का कहना है कि आने वाले समय में इस स्टाॅक में और गिरावट देखने को मिलेगी 

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow

यह स्टाॅक 35 रुपये तक गिर सकता है। 

बता दें, जोमैटो के प्रदर्शन को शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई थी।  

लगभग एक साल पहले जब कंपनी के शेयर नई ऊंचाईयों को छू रहे थे तब उन्होंने कहा था कि अगर मैं कहूंगा कि आप जोमैटो के शेयर को मत खरीदो तो लोग मुझे बेवकूफ कहेंगे।  

बता दें, जोमैटो के शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह लाॅक इन पीरियड का समाप्त होने के बाद हुई बिकवाली है। 

यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

गौतम अडानी की एक और कंपनी का आ रहा IPO, कमाई के शानदार मौके

यह भी देखें