ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली Zomato लिमिटेड के बोर्ड ने लोकल किराना-डिलीवरी स्टार्टअप ब्लिंकिट के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी करीब 4447 करोड़ रुपये में हुई है।
आपको बता दें कि चीन के एंट ग्रुप समर्थित Zomato के पास पहले से ही Blinkit में 9% से अधिक हिस्सेदारी है।
Zomato ने कहा यह अधिग्रहण क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।
आपको बता दें कि Zomato तेजी से बढ़ते बाजार का फायदा उठाना चाहता है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जोमैटो का शेयर भाव 70.35 रुपये के स्तर पर रहा।
एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 1.15 फीसदी तक की तेजी रही। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 55,391 करोड़ रुपये है।
16 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर भाव अपने ऑल टाइम हाई 169.10 रुपये तक पहुंच गया था।
हालांकि, इसके बाद बिकवाली का माहौल आ गया और 11 मई 2022 को शेयर ऑल टाइम लो 50.35 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया।
View More
View More