Zomato का शेयर बन गया रॉकेट, 15% तक उछला स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, शानदार मुनाफा होगा

Zomato Share Price :- फ़ूड डिलेवेरी कंपनी Zomato के शेयर में सोमवार के दिन शानदार तेजी मिली थी Zomato का शेयर BSE पर 14.75% की तेजी के साथ 71.20 रुपये पर बंद हुए. पिछले दो दिनों में Zomato के शेयर में 12.43 फीसदी की तेजी आई है.  Zomato के शेयर 5-दिन और 20-दिन की मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम हैं.

 

Zomato Share Price

 

1 साल में 50% की गिरावट हो चुकी है.

Zomato Share Price में इस साल लगभग 50% तक की गिरावट मिली है.लेकिन सोमवार के तेजी के बाद इसका Market Cap बढ़कर 54.43TCr का हो गया है.स्टॉक 16 नवंबर, 2021 को 52-सप्ताह के हाई 169.10 रुपये और 11 मई, 2022 को 50.35 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था. फर्म ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 360 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी. यह एक साल पहले की अवधि में 134 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा है. परिचालन से जोमैटो का समेकित राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 692 करोड़ रुपये के मुकाबले 75 प्रतिशत बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये हो गया.

Adani ने नाम आते ही शेयर बना Rocket एक महीने में दिया 160% का रिटर्न , Kohinoor Foods Ltd Share Price

Zomato Share Target Price

 

ब्रोकरेज की राय :- खरीदना चाहिए या नहीं 

चौथी तिमाही के बाद Zomato के स्टॉक की संभावनाओं पर ब्रोकरेज तेजी से बढ़ रहे थे. UBS ने Zomato के शेयर को 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय कॉल किया. ब्रोकरेज ने कहा कि इस तिमाही में फर्म में सुधार हुआ है, जो कि सकारात्मक है. ग्रोथ ड्राइवर कंपनी के लिए मजबूत बने रहेंगे.

बता दें कि फूड डिलिवरी फर्म द्वारा अपनी चौथी तिमाही की आय की घोषणा के बाद मॉर्गन स्टेनली ने इसका टारगेट प्राइस 135 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि फर्म ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए बेहतर आउटलुक दिया है। कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

One thought on “Zomato का शेयर बन गया रॉकेट, 15% तक उछला स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, शानदार मुनाफा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.