Zomato: ब्लिंकइट कॉमर्स को खरीदेगे जोमैटो, जानिए कितने में तय हुआ सौदा

Zomato Acquire Blinkit Commerce

खाने-पीनेके सामान के ऑनलाइन ऑर्डर और डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाली जोमैटो ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड का 4,447.48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. जोमैटो ने अगस्त में ब्लिंकिट में लगभग 5.18 बिलियन रुपये में 9 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदी और कहा कि इस साल की शुरुआत में वह अगले दो वर्षों में भारतीय त्वरित वाणिज्य बाजार में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.

कितने में तय हुआ ये डील

जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह सौदा शेयरों की अदला-बदला के तहत किया जाएगा. कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. इस प्रकार यह सौदा 4,447.48 करोड़ रुपये का है.

 

Zomato Share Price Target

सौदे के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. जोमैटो ने कहा, “यह अधिग्रहण तुंरत सामान की डिलिवरी करने वाले कारोबार में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.” जोमैटो ने शुक्रवार को शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, “मई में ब्लिंकिट का सकल ऑर्डर मूल्य 4.03 बिलियन रुपये था.”

 

बता दें कि पूर्व में ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. सॉफ्टबैंक ग्रुप समर्थित ब्लिंकिट ने पिछले साल के अंत में खुद को रीब्रांड किया क्योंकि इसके प्रमुख ने वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट और अमेजन की स्थानीय इकाई के वर्चस्व वाले बाजार में किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर चीज की डिलीवरी में तेजी लाने का वादा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.